Tokyo Olympics Hockey : क्वार्टर फाइनल में शामिल हुई भारतीय टीम, अर्जेंटीना से जीता मुकाबला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 29, 2021

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एंट्री ले ली है. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने अपने चौथे मुकाबले में 2016 रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना की टीम को 3-1 से मात दी. टीम की यह चार मैचों में तीसरी जीत है. टीम को न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना के खिलाफ जीत मिली है. भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. टीम ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में 30 जुलाई को मेजबान जापान से भिड़ेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच में भारत और अर्जेंटीना दोनों ने सधी शुरुआत की. पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबर था. दोनों ही टीमों ने पहले 30 मिनट में एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं किए थे. 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर वरुण कुमार ने गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.