Tokyo Olympics: पहली बार सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम, ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 2, 2021

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। बताया जा रहा है कि पहली बार टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दरअसल, भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया है। तीसरी बार महिला टीम ओलंपिक में उतर रही है। बता दे, 2016 रियाे ओलंपिक में टीम 12 वें नंबर पर रही थी। वहीं इससे पहले 1980 में टीम चौथे नंबर पर रही थी। लेकिन उस समय सेमीफाइनल के मुकाबले नहीं थे।

पूल मैचों के प्रदर्शन के आधार पर टॉप-3 टीमें तय हुई थीं। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल की उम्मीद बरकरार रखी है। जानकारी के मुताबिक, मैच में भारतीय महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। वहीं आगे 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर ने गोल करके भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई है। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा है।

इसके अलावा तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ और भारतीय टीम 1-0 से आगे रही। वहीं चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोरदार हमले किए और लगातार दो कॉर्नर भी हासिल किए। उसे मैच में कुल 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह इस पर गोल नहीं कर सकी।बता दे, भारतीय टीम को सिर्फ एक कॉर्नर मिला और उसने इस पर गोल करके जीत पक्की की।