‘ये तो सिर्फ ट्रेलर, अब गोली घर पर नहीं..लॉरेंस गैंग ने ली सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 14, 2024

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट में जानकारी दी है। बता दे लॉरेंस का भाई अमेरिका में मौजूद है। पोस्ट में कहा कि सलमान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था. ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है।

आपको बता दें सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की. फायरिंग करने वाले बाइक पर सवार होकर आये थे। हालांकि पुलिस पुलिस ने उनके घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस के अनुसार बांद्रा स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए।

लारेंस के भाई अनमोल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत. हम अमन चाहते हैं. पोस्ट में सलमान खान पर बोलते हुए कहा कि तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ । इतना ही नही कहा कि हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी। पोस्ट सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।