MP

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 27, 2023

IMD Weather Alert Today: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम में पुनः बदलाव देखने को मिल रहा हैं। जहां कई क्षेत्रों में सर्दी बढ़ गई है। वहीं प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में टेंपरेचर में निरंतर गिरावट देखी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों में भी भयंकर बर्फबारी का क्रम देखा जा रहा है। मुजफ्फराबाद, लेह लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, उत्तराखंड, हिमाचल में भीषण स्नोफॉल देखने को मिल रहा है।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, नीचे के क्षेत्रों में स्नोफॉल व मामूली वर्षा से मौसम में बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इधर बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल जैसे की क्षेत्रों में देखें तो मौसम साफ बना रहेगा। यहां रात्रि के टेंपरेचर में भारी कमी देखने को मिल रही है, जबकि दिन में चिलचिलाती हुई धूप का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा हैं।

दिल्ली-नोएडा के मौसम का मिजाज

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी टेंपरेचर तीव्रता के साथ लुढ़क रहा है। हालांकि यह बात दिल्ली व नोएडा की करें तो मौसम काफी सुहावना बना हुआ रहने वाला है। आगामी कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में भी मौसम साफ बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते है। फिलहाल 2 दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने का आदेश जताया गया है।

29-30 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश की चेतावनी

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन आकाश में बदरा छाए रहने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दक्षिण भारत में 29-30 अक्टूबर को पुनः भीषण वर्षा का नया क्रम फिर से देखने को मिल सकता हैं। वहीं साउथ के अतिरिक्त बाकी स्थानों पर भी मौसम साफ बना रहेगा। इस बीच अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित राज्यों में सामान्य से तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, केरल के इडुक्की जिले में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है।

अगले 4 दिनों तक वर्षा की भविष्यवाणी का अलर्ट

मौसम कार्यालय ने कहा कि बीते 4 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, माहे और केरल में मध्यम से आक्रामक तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश की भविष्यवाणी जताई गई है। कर्नाटक और आंतरिक कर्नाटक में अति तीव्र बारिश का रेड अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है। यहां बिजली गिरने के साथ तेज आंधी की भविष्यवाणी भी जारी कर दी गई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी (कराईकल), दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज वर्षा की हलचल नवंबर महीने के पहले हफ्ते तक जारी रह सकती है।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब हैं कि देश की राजधानी नई दिल्ली में आकाश साफ रहेगा और फिलहाल पहाड़ी राज्यों में स्नोफॉल बरकरार रहेगा। लखनऊ से लेकर राजधानी दिल्ली तक सवेरे सवेरे धुंध समेत घना कोहरा देखने को मिलेगा। जबकि दिन में मौसम अच्छा रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में देखें तो पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मामूली वर्षा की आशंका जताई गई है।