IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rain Alert : देश के अधिकांश स्थानों पर आज भी बरखा की छोटी मोटी हलचलें देखने को मिलेंगी। इसी के साथ, कुछ भागों में तेज धूप जनता को कई प्रकार की जद्दोजहद में डाल सकती है। यहां यदि वर्षाऋतु की बात की जाए तो उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी मध्य भारत के कुछ एक जगहों से मानसून की एंट्री के प्रबल आसार जताए गए हैं। मौसम कार्यालय की मानें तो 29 सितंबर से पूर्वी भारत के कई राज्यों में तूफानी वर्षा का दौर सतत बरकरार रहेगा।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विशेषज्ञ के जारी अनुमान के आधार पर, अंडमान और निकोबार में आज 28 सितंबर गुरुवार को मूसलाधार वर्षा की प्रबल हलचल देखने को मिलेगी। इसी के साथ, ओडिशा में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक जोरदार वर्षा की हलचल रिकॉर्ड की जा सकती हैं। तमिलनाडु में भी तूफानी वर्षा की एक्टिविटीज आज (यानी वीरवार के दिन) देखने को मिल सकती हैं। केरला और माहे में भी वर्षा का भयावह मंजर देखने को मिलेगा।

जानें नई दिल्ली के मौसम का हाल

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यदि मौसम कार्यालय की मानें तो आज यानी 28 सितंबर को कम से कम टेंपरेचर 23 डिग्री और सर्वाधिक टेंपरेचर 35 डिग्री रिकॉड किया जा सकता है। वहीं, आज नई दिल्ली में मेघों के चलते आसमान स्पष्ट रहेगा। 29 सितंबर को नई दिल्ली में आंशिकरूप से मेघों का डेरा आपको देखने को मिल सकता बादल छाए रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी की कैपिटल लखनऊ में आज कम से कम टेंपरेचर 26 डिग्री और सर्वाधिक टेमरेचर 35 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में सवेरे के समय बड़े तौर पर मेघ डेरा डाले रहेंगे और दोपहर या सायंकाल तक मेघों का डेरा दिखाई दे सकता है। गाजियाबाद की बात करें तो आज बेहद कम टेंपरेचर 26 डिग्री और सबसे ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 34 डिग्री नोटिस किया गया था जा सकता है इसी के साथ, गाजियाबाद में खुले तौर पर मेघों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल मौसम विशेषज्ञों द्वारा मौसम एजेंसी स्काईमेट की चेतवानी मानें तो आज मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में छिटपुट बूंदाबांदी से भारी वर्षा के साथ कुछ एक जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। जिसके साथ ही, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में सामान्यतः बेहद न्यून से व्यापक वर्षा के संकेत जताए गए है।