IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rain Alert: भादों के साथ प्रारंभ हुए मानसून का मिजाज लगातार बदलता ही जा रहा हैं। दरअसल सितंबर माह में मानसून की एक्टिवनेस के दौरान एक बार पुनः मौसम का परिवर्तित रूप देखने को मिल सकता हैं। यहीं वजह है कि दिल्ली-NCR सहित देश के कई भागों में मूसलाधार वर्षा लगातार देखने को मिल रही है। इस दरमियान, मौसम विभाग (IMD Weather Report) ने UP में वर्षा को लेकर हाई टाइट जारी कर दिया है।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD का मानना है कि आने वाले 3 दिनों तक यूपी के कई जिलों में धुंआधार वर्षा हो सकती है। वहीं मौसम कार्यालय ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली हैं. इनके अलावा वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में तूफानी वर्षा की जोरदार संभावना व्यक्त की है।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, यूपी के गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर में अलर्ट जारी,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी में अलर्ट,सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस में भी मूसलाधार वृष्टि का अंदेशा जारी कर दिया गया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग IMD के अनुरूप, राजधानी दिल्ली और उसे लगे NCR के क्षेत्रों में आज यानी की बृहस्पतिवार और कल यानी शुक्रवार (21-22 सितंबर ) को आकाश में काले घने मेघों के छाए रहने के साथ मामूली और जोरदार वर्षा के संदेह जताए गए हैं। इस बीच कुछ स्थानों पर बड़े बड़े वृक्षों के टूटने के हादसे भी सामने आ सकते हैं। इसके बाद 23 सितंबर से राजधानी में (Delhi Weather Update) मौसम फिर साफ बना रहेगा और इसी के साथ उमस भरी ग्रीष्म फिर से लोगों को चिंता में डाल सकती हैं।

उत्तराखंड में सामान्य वर्षा का अलर्ट

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी वेदर का रवैया काफी अलग और खुला खुला दिखाई देने वाला है। मौसम कार्यालय ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश (Uttarakhand Weather Update) के अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। IMD ने जिन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया था, उनमे सर्वाधिक पहाड़ी जिले मौजूद हैं। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ क्षेत्रों में मामूली वर्षा हो सकती है। हालांकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम स्पष्ट दिखाई देने के आसार जताए गए है। वहीं आपको बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड के कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई हैं। राजधानी देहरादून में बादलों के जोर से बरसने की आशंका जताई गई हैं।