MP

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 4, 2023

IMD Rainfall Alert Today: मौसम विभाग के अनुरूप आज केरल, माहे, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भिन्न भिन्न स्थानों पर झमाझम से अत्यंत भारी वर्षा (Heavy Rain) होने का अंदेशा जताया गया है। जबकि रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भिन्न भिन्न स्थलों पर तेज बरसात होने की आशंका जाहिर की गई है। वहीं केरल और माहे में वर्षा समेत आकाशीय बिजली गिरने और आंधी (धूल भरी हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी. प्रति घंटे) चलने और रायलसीमा, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप में वज्रपात होने की आशंका जताई गई है। IMD ने भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी घोषित कर दिया है। जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में येलो वॉच लागू कर दिया गया है।

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR प्रचंड वायु प्रदूषण का मुकाबला कर रहा है। राजधानी में हवा की गुणवत्ता इडेंक्स 450 के पार पहुंच गई है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में मामूली धुंध देखने को मिल सकती है। इससे एयर में घुला पॉयजन बरकरार रहेगा। IMD ने दिल्ली में सर्वाधिक पारा 30 डिग्री और अत्यंत कम पारा 16 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जाहिर की है। शुक्रवार को राजधानी में अधिक से अधिक पारा 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, कम से कम टेंपरेचर 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैं।

इन राज्यों में होगी अफलातून बरसात

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने शनिवार को केरल, माहे, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी की है। रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में धुंआधार वर्षा के भी प्रबल आसार जताए गए है। IMD के अनुरूप, केरल और माहे में वर्षा सहित बिजली और आंधी चलने और आने व रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

यहां पर बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने वर्षा को ध्यान में रखते हुए केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

वहीं आगामी 7 दिनों तक कायम रहेगा वर्षा का क्रम

IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीते कई दिनों से जहां बारिश का कहर जारी हैं। वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी में आनेवाले 7 दिनों के बीच दक्षिण भारत में मामूली, और सामान्य से लेकर अफलातून वृष्टि का चरण सतत जारी रहने वाला हैं। यहां 7 नवंबर तक केरल और माहे में आक्रमणकारी वर्षा के प्रबल चांसेस बने हुए है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बरसात हो सकती है। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मामूली वर्षा और स्नोफॉल की आशंका जताई गई है।