MP

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 5, 2023

IMD Rain Alert: मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान मुताबिक पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड सहित उत्तर भारत के कई स्थानों पर आज भी वर्षा का आगमन देखने को मिलेगा। वहीं मौसम कार्यालय के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, गंगीय वेस्ट बंगाल, सिक्किम और उत्तर-पूर्व के छिटपुट इलाकों में मूसलाधार वर्षा देखने को मिल सकती हैं।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में आक्रामक वर्षा का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया हैं। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में जोरदार वर्षा की चेतावनी भी जारी कर दी हैं। इन सभी राज्यों के लोगों को बिना किसी कार्य के व्यर्थ घूमने और घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दे दी गई हैं। यहां असम और मेघालय में कल यानी शुक्रवार को भी जोरदार बारिश हो सकती है।

इन जिलों में होगा वर्षा का आगमन

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल आईएमडी से मिली खबर के मुताबिक,पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में कल यानी बुधवार को भी जोरदार वर्षा देखने को मिली। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे लगे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने कम नमी वाले इलाके के चलते पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 5 अक्टूबर तक आफतभारी वर्षा का अंदेशा जताया है। उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, मालदा और उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी 05 अक्टूबर तक तूफानी वर्षा की संभावना जताई हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते ओडिशा में बीते 24 घंटे में तीव्र वर्षा हुई और मौसम विभाग ने आज भी भारी वर्षा का अंदेशा जताया है। झारसुगुडा, संबलपुर, बौध, ढेंकनाल, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो जगहों पर तीव्र वर्षा का आगमन हो सकता है।

केरल के मौसम का हाल

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

केरल में आज यानी 05 अक्टूबर को आकाशीय बिजली गिरने के साथ सामान्य से तीव्र वर्षा का अंदेशा जताया हैं। तिरुवनंतपुरम, आलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में राहगीरों और स्थानीय लोगो के हित के लिए शिविर भी खोले गए हैं। जहां बीते कुछ दिनों में मूसलाधार वर्षा हुई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हाईएस्ट वाले क्षेत्रों और तटीय इलाकों समेत स्थानीय लोगों से निरंतर वर्षा के प्रभाव को दृष्टि में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बनाए रखने का अनुग्रह किया है। प्राधिकरण ने बताया कि तीव्र हवाओं के झोंके और बेकार मौसम प्रणाली की संभावना के चलते केरल और लक्षद्वीप में मछुआरों को समुद्र किनारे मछली पकड़ने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं।

दिल्ली के मौसम का मिजाज

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नेशनल कैपिटल दिल्ली में बृहस्पतिवार को सवेरे काफी ज्यादा सर्द दिन दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने दिन में आकाश के क्लियर रहने के साथ सर्वाधिक टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान जाहिर किया है। दिल्ली में कल बुधवार को कम से कम टेंपरेचर 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा था जबकि सर्वाधिक टेंपरेचर 34.4 डिग्री सेल्सियस के पास रिकॉर्ड किया गया था।