मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। राज्य में इस समय मानसून सक्रिय है और सोमवार को भी इसका असर हल्की से मध्यम बारिश के रूप में देखने को मिला। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर और सतना समेत 30 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश हुई। भोपाल में सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दिनभर जारी रहा और यहां 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इंदौर और श्योपुर में 4 मिमी, रतलाम में 3 मिमी, जबकि पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में 2-2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक हल्की फुहारें जारी रहेंगी, हालांकि भारी वर्षा की संभावना कम है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा के अनुसार, बीते दिनों प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है। इसके अलावा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के ऊपर भी एक और चक्रवातीय दबाव सक्रिय है। मानसूनी ट्रफ राजस्थान के बीकानेर, जयपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिलेगी, जबकि इसके बाद एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश का हाल
प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का असर देखने को मिला। दतिया (इंदरगढ़) में सबसे ज्यादा 92 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलीराजपुर में 88.2 मिमी, सतना (रामपुर बघेलान) में 84.4 मिमी, सतना (मझगांव) में 78 मिमी और डिंडौरी में 77.2 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई। लगातार हो रही बारिश से जलस्रोतों में पानी की आवक बढ़ रही है और किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सतना समेत लगभग 40 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
तापमान का ताजा हाल
बारिश के बीच तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। सबसे अधिक तापमान मंडला में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। खजुराहो में 32.8°C, ग्वालियर में 32.5°C, दतिया में 32.4°C और सीधी व नरसिंहपुर में 31.2°C रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो खंडवा और पचमढ़ी में 19°C, खरगोन में 19.2°C और बैतूल व शिवपुरी में 20°C दर्ज किया गया।
बड़े शहरों का पारा
ग्वालियर में अधिकतम तापमान 32.5°C, जबलपुर में 29.9°C, उज्जैन में 28.4°C, भोपाल में 28.2°C और इंदौर में सबसे कम 26.9°C दर्ज हुआ। लगातार हो रही बारिश से इन शहरों में मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।