IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rain Alert Today : बीते कुछ दिनों से देश हुई भारी वर्षा के चलते कई राज्यों में सवेरे सवेरे एकदम मामूली सर्दी का अनुभव महसूस होने लगा है। नेशनल कैपिटल दिल्ली व NCR में प्रभात के समय अत्यंत ही मामूली गुलाबी सर्द हवाओं का सिलसिला देखने को मिला। शुक्रवार को नेशनल कैपिटल का कम से कम पारा 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो वीरवार की तुलना में दो डिग्री अल्प है। दरअसल देश के अधिकांश हिस्सों में आज बादलों के स्पष्ट रूप से दिखाई देने का अंदेशा जताया गया हैं तो वहीं, दक्षिण के राज्यों में आज यानी 21 अक्टूबर को वर्षा की छिटपुट हलचल देखने को मिलेंगी।

मौसम कार्यालय की मानें तो आज दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर एक कम नमी का इलाका निर्मित हो रहा है और अ

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गले 24 घंटों के मध्य इसी इलाके में इसके साइक्लोनिक तूफान बनने की आशंका जताई गई है। वहीं, एक कम प्रेशर का एरिया दक्षिण-पश्चिम और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निर्मित हो रहा है। चलिए जानते हैं फिर देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

साइक्लोनिक तूफान के चलते IMD की चेतावनी

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले 24 घंटों के बीच दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर बने कम नमी वाले क्षेत्र के चलते साइक्लोनिक तूफान के बनने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। इधर IMD के अनुसार, एक कम प्रेशर का इलाका दक्षिण पश्चिम और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थापित हुआ है और 22 अक्टूबर के करीब करीब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक बेहद कम नमी का इलाका बनने जा रहा हैं।

दिल्ली-NCR में हुई गुलाबी ठंड की एंट्री

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में सवेरे के समय शीतलता का अनुभव होने लगा है। शनिवार सवेरे से ही दिल्ली-NCR में एक बेहद मामूली कोहरा देखने को मिला। मौसम कार्यालय के मुताबिक, दिन बढ़ने के साथ साथ ही दिल्ली-NCR में आकाश के स्पष्ट रहने का अंदेशा भी जताया हैं। इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में अधिक से अधिक टेंपरेचर में मंदी भी देखने को मिलेगी।

यूपी-बिहार में भी मौसम ने बदली करवट

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, यूपी और बिहार में भी आज सवेरे और सायंकाल के के वक्त सामान्य शीत ऋतु का अनुभव हुआ। मौसम कार्यालय के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में यूपी और बिहार में मॉर्निंग के वक्त टेंपरेचर में भारी कमी देखी जाएगी, जिससे शीतलता आभास और भी अधिक बढ़ेगा।

इन राज्यों में आज फिर वर्षा के प्रबल संकेत

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने आज दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में सामान्य वर्षा का अंदेशा जताए हुए बताया हैं कि केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ एक जगहों पर अत्यंत अल्पवर्षा दर्ज की जा सकती है।

इन राज्यों में सामान्य वर्षा का दौर देखने को मिला

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर कम से बेहद कम वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और सिक्किम में भी पिछले 24 घंटे के बीच सामान्य से भारी बारिश हुई।