IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तूफानी बारिश, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rain Alert Today: देश के अलग अलग राज्यों में मौसम में हुए कल अचानक परिवर्तन के चलते मौसम की पहली वर्षा दर्ज की गई। दरअसल उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में मौसम की पहली स्नोफॉल समेत वर्षा की हलचल भी देखने को मिली। इसी के साथ टेंपरेचर में भी भारी बदलाव नोटिस किया गया। उत्तर भारत के कई मैदानी क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ वर्षा की जोरदार हलचल देखने को मिली थीं। वहीं मौसम कार्यालय की मानें तो आज यानी 17 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम भारत में बरसात की कहीं कहीं बहुतायत में तीव्रता देखने को मिल सकती हैं।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तूफानी बारिश, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली के मौसम का मिजाज

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तूफानी बारिश, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश की राजधानी नई दिल्ली में भी कल मौसम में एकाएक परिवर्तन देखने को मिला। जहां पर सवेरे सवेरे सर्द हवाएं चलने लगीं और रात्रि में कई क्षेत्रों में मामूली सी तीव्रता दर्ज की गई। इसके बाद से दिल्ली में सर्दी का अनुभव अत्याधिक होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 17 अक्टूबर को भी दिल्ली में मेघों का काल घेरा रहेगा और सामान्य वर्षा की अटखेलियां रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, यहां का कम से कम टेंपरेचर 20 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 31 डिग्री के पार जा सकता हैं।

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तूफानी बारिश, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कम से कम टेंपरेचर 21 डिग्री और सर्वाधिक टेंपरेचर 34 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता हैं। इसी के साथ लखनऊ में विख्यात रूप में आसमान में मेघों की आंख मिचौली देखने को मिलने वाली हैं। यहां यदि गाजियाबाद की बात करें तो आज कम से कम पारा 21 डिग्री और सबसे ज्यादा पारा 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसी के साथ, गाजियाबाद में आंशिकतौर पर मेघ छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार वर्षा की एक्टिविटीज देखने को मिलेगी।

अन्य राज्यों के मौसम का मिजाज

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तूफानी बारिश, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के द्वारा जारी अनुमान की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय पर मामूली से सामान्य वर्षा और स्नोफॉल हो सकता है। इसी के साथ, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में सामान्य से तेज वर्षा समेत कुछ एक जगहों पर तूफानी वर्षा दर्ज की जा सकती है। यहां, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बेहद कम से अत्याधिक तेज़ बारिश के साथ कहीं कहीं इलाकों में ओलावृष्टि के भी प्रबल आसार बन रहे है।