IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:
IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rain Alert Today: मौसम विभाग द्वारा देश के अधिकांश भागों में वर्षा की भारी हलचलों में गिरावट देखने को मिलेगी है। हालांकि, मौसम कार्यालय के जारी अनुमान की मानें तो 13 अक्टूबर की रात्रि से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय के इलाके में सक्रिय होगा। वहीं, 14 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसी के साथ, आने वाले दो दिनों तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार वर्षा की हलचलें निरंतर बरकरार रहने वाली हैं।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल बीते कुछ दिनों के बीच दक्षिण भारत के कुछ एक भागों में वर्षा हुई है। भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कहीं कहीं बारिश का क्रम बरकरार रहने और उसके बाद वर्षा में मंदी आने की आशंका जताई गई है। इस दौरान, कुछ कुछ और राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की रवानगी के लिए हालात अनुकूल हैं। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बेहद कम भागों से मानसून का कमबैक हो सकता हैं।

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यहां आगामी दो दिनों के बीच कर्नाटक के कुछ और भागों और तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के अन्य बाकी भागों में बारिश हो सकती है। एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 13 अक्टूबर की अर्धरात्रि से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 14 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों को प्रभावित करने की आशंका जताई गई है। वहीं दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर मामूली से सामान्य वर्षा के साथ भिन्न भिन्न प्लेस पर भारी वर्षा के साथ तूफान आने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में 13 अक्टूबर तक बरसात की आशंका जताई गई है।

नई दिल्ली के मौसम का मिजाज

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम डिपार्टमेंट की मानें तो आज (वीरवार), 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर 19 डिग्री और सर्वाधिक टेंपरेचर 35 डिग्री रहेगा। नई दिल्ली में आज आकाश पुनः स्पष्ट रहेगा। मौसम कार्यालय की मानें तो 15 अक्टूबर से नई दिल्ली में मामूली वर्षा की हलक देखने को मिलेंगी

15 अक्टूबर से दिल्ली में होगी वर्षा

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी मूलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बेहद कम टेंपरेचर 22 डिग्री और सबसे अधिक टेंपरेचर 35 डिग्री रहेगा। इसी के साथ, लखनऊ में आज सवेरे के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा और दिन के समय बादल बिलकुल सुने और साफ दिखाई देंगे। गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां कम से कम टेंपरेचर 21 डिग्री और सबसे ज्यादा टेंपरेचर 34 डिग्री के आस पास रहेगा। इसी के साथ, गाजियाबाद में आज कोहरा छाए रहेगा।