एमपी में लॉकडाउन करने का कोई प्रस्ताव नहीं हैं – गृहमंत्री

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 6, 2022
MP police

भोपाल : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने लॉकडाउन को लेकर कुछ बाते कही है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री ने अपने इस बयान में ये स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन लगाने का सरकार का कोई विचार नहीं है।

उन्होंने कहा है कि वर्तमान‌ में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

एमपी में लॉकडाउन करने का कोई प्रस्ताव नहीं हैं - गृहमंत्री

जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन या बाजार बंद करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन अभी नहीं है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1033 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2475 है। कोरोना संक्रमण की दर 1.47 % फीसदी और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है।