कर्मचारियों का इंतजार जल्द होगा समाप्त, आठवें वेतन आयोग के गठन पर बड़ी अपडेट, इतनी बढ़ेगी सैलरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 15, 2025
8th Pay Commission

8th Pay Commission : लंबे समय से सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को नए वेतन आयोग का इंतजार है। जल्द ही आठवें वेतन आयोग का गठन हो सकता है। उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।


खुद सरकार की ओर से इसके संकेत भी मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आठवां वेतन आयोग साल 2026 से लागू हो सकता है। कर्मचारियों को इसके लिए 2027 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बता दे कि गवर्नमेंट एम्पलाई नेशनल कनफेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार इस मुद्दे पर राज्यों से बातचीत कर रही है।

कितनी बढ़ सकती है सैलरी

खबरों की माने तो आठवें वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 26000 रुपए तक की जा सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आठवें वेतन आयोग से जुड़ी कुछ अहम बातों की बात करें तो हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। इसका उद्देश्य वेतन भत्ते और पेंशन लाभ की समीक्षा करना है। आठवें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलता है।

महंगाई भत्ते पर मिलेगी खुशखबरी

आठवें वेतन आयोग के साथ-साथ महंगाई भत्ते को लेकर भी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है। दरअसल जनवरी से जून 2025 में केवल 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। विशेषज्ञ की माने तो जून से दिसंबर समझी के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते 55% है। डीए वृद्धि का ऐलान अक्टूबर या नवंबर में किया जा सकता है।