दोनों समय फील्ड पर रहे समस्त नियंत्रण करता अधिकारी – आयुक्त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 19, 2021

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पंचकुइया के पास सूखे नाले में आज निगम अधिकारियों के साथ स्वच्छता की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा जोनवार प्रत्येक जॉन के नियंत्रण करता अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई से जोन व वार्ड की सफाई के संबंध में समीक्षा की गई। समस्त नियंत्रण करता अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएनडी वेस्ट और मिट्टी मलवा मेन रोड पर कहीं भी सीएनडी वेस्ट नहीं रहे इसका विशेष रुप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। जोन 13 में नियंत्रण करता अधिकारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में स्टूडेंट द्वारा रात्रि में दुकानों के बाहर कचरा फैला दिया जाता है इस पर आयुक्त द्वारा दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

दोनों समय फील्ड पर रहे समस्त नियंत्रण करता अधिकारी - आयुक्त

 

संजय सेतु से एमजी रोड तक रोड किनारे व फुटपाथ पर मिट्टी के ढेर होने पर सफाई करने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देश दिए गए कि जहां से भी सीएनटी बेस्ट है या मिट्टी उठती है वहां साफ सफाई करके उसकी प्रेशर मशीन से धुलाई भी की जावे। लीटर बीन मुख्य रूप से बाजार क्षेत्रों में रोज शाम को धुलाई की जावे , ताकि नागरिकों को उपयोग करने में सुविधा हो इसके।

दोनों समय फील्ड पर रहे समस्त नियंत्रण करता अधिकारी - आयुक्त

समस्त नियंत्रण करता अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत सुबह के साथ ही श्याम मैं भी देर तक फील्ड में रहकर भ्रमण करेंगे और स्वच्छता ,सफाई की सफाई की मानिटरिंग करेंगे !मीटिंग के पश्चात आयुक्त के साथ ही सभी अधिकारियों द्वारा एवं क्षेत्र के नागरिकों ने भी नाले में पोहे जलेबी आलू बड़े का नाश्ता किया। बैठक में सभी नियंत्रण करता अधिकारी सभी स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई सहायक सीएसआई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित होकर देखने लगे मीटिंग ,निगम के कार्य की प्रशंसा और साथ में किया नाले में नाश्ता

दोनों समय फील्ड पर रहे समस्त नियंत्रण करता अधिकारी - आयुक्त

मीटिंग के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक नाले के आसपास खड़े होकर नाले में हो रही मीटिंग को देखते रहे और मीटिंग पश्चात नागरिकों द्वारा ताली बजा कर निगम आयुक्त व अधिकारियों की प्रशंसा की गई मीटिंग पश्चात क्षेत्र के नागरिकों द्वारा बताया गया कि यहां पर नाला सफाई का बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है। यहां पर बहुत गंदगी रहती थी बदबू आती थी। निगम द्वारा किए कार्य तथा नाले में आयुक्त ने बैठक की उसकी सब ने प्रशंसा की और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ नाले में ही नाश्ता किया गया।