कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 43 हजार मामले

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 5, 2021
corona cases

देशभर में कोरोना संक्रमण नए मामलों में हर रोज लगातार गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे में 43 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं करीब 955 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 738 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कुंद पड़ गई है. हालांकि, अभी प्रतिदिन 50 हजार के आसपास नए मामले मिल रहे हैं, लेकिन पिछले 50 दिन से भी अधिक समय से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं और सक्रिय मामलों की संख्या भी पांच लाख के नीचे आ गई है।

इसकी वजह यह है कि बोन टिशू तक ब्लड ठीक तरीके से नहीं पहुंच पाता. इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम तीन मामले एवैस्कुलर नेक्रोसिस के पाए गए हैं. डॉक्टरों की आशंका है कि अगले कुछ समय में यह मामले और बढ़ सकते हैं.