सरेआम तमंचा कमर में लगाएं घूम रही थी लड़की, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें Video

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 13, 2022

सरेआम एक युवती कमर में तमंचा (Gun) लगाकर घूम रही थी। ऐसे में पुलिस चेकिंग (Police Checking) के दौरान इस लड़की के पास से तमंच बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि 315 बोर के इस तमंचे को युवती ने अपनी जींस में घौंस रखा था। ऐसे में पुलिस ने ये देख लिए और उससे तमंचा ले लिया। हालांकि लड़की ने पुलिस को कई तर्क दिए लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उस लड़की को हिरासत में लिया और अब इस पर कार्यवाई कि जा रही है। आपको बता दे, मैनपुरी सिटी में स्वाट टीम पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस को ये सुचना मिली थी जिसके आधार पर इस युवती की चेकिंग की गई और उसके कमर में से तमंचा मिला।

Must read : Curfew in Khargone : फिर खरगोन में गोशाला मार्ग पर रात में हुआ पथराव, कर्फ्यू में नहीं मिली छूट

इसको लेकर पुलिस को युवती ने कहा कि बाजार में खुद की सुरक्षा को लेकर वह तमंचा लेकर आई थी। पुलिस ने बताया कि जींस और कुर्ती पहने इस युवती की पीठ पर एक बैग था। वहीं उसने कमर में तमंचा घौंस रखा था। सबसे बच बच कर वो चल रही थी। इस दौरान एक दुकानदार ने उस लड़की के कुर्ते के अंदर छुपा हुआ तमंचा देखा तो उसने तुरंत पास में चैकिंग कर रही पुलिस को जानकारी दे दी।