कोरोना का कहर: अब 7 जनवरी 2021 तक बढ़ी ब्रिटेन से आने जाने वाली फाइट पर रोक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 30, 2020
Flights

केंद्र सरकार ने अब ब्रिटेन से भारत आने जाने वाली सभी फाइट पर भारत सरकार द्वारा लगाई गई रोक को बढ़ा कर 7 जनवरी तक बढ़ा दी है। यह फैसला कोरोना के नए स्ट्रेन खतरे को देखते हुए लिया गया है। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि जो फ्लाइट की रोक पहले 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई गई थी, जिसे अब एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि, ”भारत और ब्रिटेन के बीच आने जाने वाली फ्लाइट सस्पेंशन के अस्थायी फैसले को 7 जनवरी 2021 तक बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद सख्ती के साथ नियमित फ्लाइट शुरू की जाएगी. इसके लिए जल्द ही एलान किया जाएगा। ”

भारत में बढ़ रहा संक्रमण
ब्रिटेन से भारत लोटे लोगो में कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण पाया गया। मंगलवार को भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के सिर्फ 6 मामले ही थे। लेकिन देखते ही देखते बुधवार तक इसकी संख्या 20 हो गयी है। फिलहाल सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है और इनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है।