कोरोना को रोकने के लिए टास्क फाॅर्स की सरकार से अपील, देश में लगाया जाए लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 2, 2021

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं शुक्रवार की बात करें तो कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या ने 4 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 टास्‍क फोर्स के सदस्‍यों ने केंद्र सरकार से राष्‍ट्रीय लॉकडाउन लगाए जाने की अपील की है.

खबर के मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के संक्रमण में भारी उछाल देखने को मिल रही है. कोरोना की दूसरी लहर पहले से काफी खतरनाक है. कोविड-19 टास्‍क फोर्स के मुताबिक कोरोना तेजी से अपना रूप बदल रहा है, जिसके कारण कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. टास्‍क फोर्स ने जोर देते हुए कहा है कि अगर इसी तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो देश का स्‍वास्‍थ्‍य ढांचा पूरी तरह से टूट जाएगा. बता दें कि भारत में शनिवार को 4.01 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए जबकि 3,523 लोगों की मौत हो गई.