लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को समन: राबड़ी, मीसा और हेमा को कोर्ट ने 9 फरवरी को पेश होने का दिया आदेश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 27, 2024

पटना। इस समय लालू परिवार की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। एक तरफ गठबंधन टूट रहा है तो दूसरी तरफ रेलवे में ज़मीन लेकर नौकरी देने के मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा भारती एवं अन्य आरोपियों को कोर्ट ने समन जारी किया है। ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मामले में शामिल सभी आरोपियों को 9 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा है।


अदालत ने वर्त्तमान में न्यायिक हिरासत में मौजूद व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है। सूत्रों से पता चला है की इसी मामले में 29 जनवरी को लालू यादव और 30 जनवरी को उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी पूछताछ के लिए दिल्ली के ED ऑफिस में बुलाया गया है।

लैंड फॉर जॉब मामले को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ते हुए इस मामले में पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। सूत्रों की माने तो लालू यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी सांसद मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव सहित अन्य लोगों के नाम को चार्जशीट में शामिल किया गया है। इस मामले की सुनवाई के बाद अदालत 18 जनवरी को अपना फैसला सुनाने वाली थी मगर उस दिन फैसला नहीं आया। इसके बाद इसका फैसला 20 जनवरी को होने वाला था मगर उस दिन भी कोई फैसला नहीं आया।