सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को बीजेपी ने दिया बड़ा झटका !

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 25, 2020

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी जेयूडी को बड़ा झटका दिया है। यहां पर जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है। आपको बता दे कि अभी हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी, हम और वीआईपी की मदद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन पार्टी के छह विधायक के बीजेपी में जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

राज्य विधानसभा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक करदो निग्योर भी बीजेपी में शामिल हुए है। यह खबर पंचायत और नगर निगम चुनाव के दिन पहले सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पूर्व में 26 नवम्बर को जेडीयू ने सियनग्जू, खर्मा और टाकू को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस देकर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
आपको बता दे कि अरुणाचल प्रदेश के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीआर वाघे ने कहा, ‘‘ हमने पार्टी में शामिल होने के उनके पत्रों को स्वीकार कर लिया है। ’’