कोरोना को लेकर परसों सुबह और शाम को प्रदेश में बजेगा सायरन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 21, 2021

भोपाल : 23 मार्च से कोविड के खिलाफ अभियान, सभी शहरों में बजाया जाएगा सायरन। सुबह 11 बजे 2 मिनिट जो जहां खड़ा है वहीं रुकेगा, मास्क पहनने का संकल्प लेगा में खुद सोशल डिस्टनसिंग के मार्क और गोले बनाने निकलूंगा शाम 7 बजे दोबारा सायरन बजेगा।

कल क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होली को लेकर बैठक। मेरी होली मेरे घर,का नारा दे सकते हैं। बाहर नहीं होगी होली, ऐसी परिस्थिति में स्कूल नहीं खोले जाएंगे।