शूटर दादी ने हारी कोरोना से जंग, ट्वीट में जाहिर की थी ये इच्छा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 30, 2021

इस कोरोना महामारी ने न जाने कितनो के अपनों को छीन लिया है, और अभी भी इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, और इस कोरोना से आज उत्तर प्रदेश के बागपत की शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर ने भी कोरोना से जंग लड़ते लड़ते अपना दम तोड़ दिया, 89 वर्षीय चंद्रो तोमर देश विदेश में भी मशहूर थी, इतना ही नहीं सांड की आंख फिल्म भी शूटर दीदी के जीवन पर ही बनाई गई थी, जिसमे शूटर दादी का किरदार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अदा किया था।

बता दें की शूटर दादी चंद्रो तोमर 26 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आई थी जिसके बाद कई दिनों से मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, और आज उनका अस्पताल में दुखद निधन हो गया। चंद्रो तोमर ने शूटिंग में नेशनल और राज्य लेवल पर कई पदक जीते हुए है, इतना ही नहीं शूटर दीदी के जीवन पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने “सांड की आंख” बनाई थी, जिसके बाद उन्हें पुरे देश में एक अलग ही पहचान मिली।

89 वर्षीय चंद्रो तोमर सोशल मिडिया पर भी लगातार एक्टिव रहती थी, इतना ही नहीं उनके ट्वीटर पर आज भी ये पिन है जिसमे लिखा है कि “एक बार कम से कम जम्मू कश्मीर घूमना है कभी नहीं गयी। बता देना कब माहोल ठीक है। जाऊँगी ज़रूर.” जैसे जैसे लोगो को इस बात की खबर मिल रही है, सभी सोशल मिडिया पर शोक जता रहे है।

भूमि पेडनेकर ने निभाया था शूटर दादी का किरदार-
शूटर दादी के जीवन पर आधारित फिल्म सांड की आंख में यह किरदार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने निभाया था और आज उनके निधन पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘चंद्रो दादी के निधन की खबर से हतप्रभ हूं, लगता है जैसे मेरा एक हिस्सा चला गया है, उन्होंने अपने नियम बनाए और कई लड़कियों को अपना सपना जीने के लिए प्रेरित किया, पेडनेकर ने लिखा कि ‘दादी आप बहुत याद आएंगी, हमेशा।’