भूमाफियाओं से छुड़वाए प्लाट वालों से कल मिलेंगे शिवराज सिंह चौहान

Rishabh
Published on:

इंदौर 08 मार्च 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 9 मार्च मंगलवार को शाम 5 बजे वायुयान द्वारा इंदौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहाँ आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चौहान रात्रि साढ़े 9 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रमों के दौरान सुचारू व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये प्रशासनिक तथा अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। तद्नुसार विमानतल पर सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर राजेश राठौर प्रभारी रहेंगे।

इसी तरह रेसीडेंसी में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई सोसायटी के भूखण्डों के हितग्राहियों के कार्यक्रम के लिये अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, बाम्बे हॉस्पिटल के पीछे आयोजित गुरुजी सेवा न्यास के नवनिर्मित ओपीडी चिकित्सा सुविधा अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम हेतु अपर कलेक्टर पवन जैन, चाणक्यपुरी चौराहा अन्नपूर्णा रोड पर सेन समाज के कार्यक्रम हेतु भू-प्रबंधन अधिकारी आर.एस. मण्डलोई को दायित्व सौंपा गया है।

अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा मुख्यमंत्री जी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक संपूर्ण व्यवस्थाओं के समन्वय अधिकारी रहेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।