Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर की तारीख 7 जुलाई तक बढ़ाई, 6 मेडिकल कॉलेज खोलने समेत लिए गए ये फैसले

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 28, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के दौरे भी लगातार मध्यप्रदेश में हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत लगातार बड़ी बैठकों का दौर भी चल रहा है। प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार कैबिनेट की बैठक ले रही है, जिसमें लोगों को कई बड़े एलान होने की उम्मीद रहती है। आज एक बार फिर शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए है।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश में सरकारी अफसरों के तबादले 7 जुलाई तक हो सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में स्थानांतरण की तारीख 30 जून थी जिसे अब बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में लाडली बहना सेना के गठन के बारे में चर्चा की गई। यह कार्य 15 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में 33 नए CM राइज स्कूल के निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि, दीनदयाल रसोई योजना संचालित की जाएगी। इसमें खाना खाने वालों से 10 रुपये के स्थान पर पांच रुपये ही लिए जाएंगे। योजना के नाम के साथ मामा की थाली भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृत किया गया है।

Also Read – Breaking News : मध्यप्रदेश के दतिया में बड़ा हादसा! उफनती नदी में गिरा मिनी ट्रक, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

6 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी मिली है। खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट और सीधी जिलों में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है। प्रत्येक महाविद्यालय में 100-100 सीट एमबीबीएस की रहेंगी। बता दें कि, इन कालेजों के खुलने के बाद प्रदेश में इन कालेजों के खुलने के बाद प्रदेश में 30 मेडिकल कालेज हो जाएंगे। मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट मिली है। समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट दी गई है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा।