शनिवार को ममता पर हमला बोलने के बाद, आज दिखाएंगे अमित शाह अपनी ताकत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 20, 2020

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासती घमासान शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारिओं का जायजा लेने और प्रचार पसार करने अपने 2 दिवसीय बंगाल दौरे पर है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। उन्होंने पहले दिन शनिवार को मिदनापुर में एक रैली को संबोधित कर यह एहसास करवा दिया कि इस बार ममता बनर्जी के लिए चुनाव बहुत ही कठिन होने जा रहा है।

शनिवार को अमित शाह की अगुवाई में टीएमसी के लोक्रप्रिय नेता शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया। अधिकारी का बीजेपी में शामिल होना ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। अधिकारी बंगाल में करीब 60 सीटों में अपनी पकड़ रखते है। अधिकारी के साथ साथ अन्य बड़े नेता भी पार्टी से नाराजगी के कारण बीजेपी में शामिल हो गए है।

मिदनापुर रैली में अमित शाह ने ममता सरकार पर बोला था बड़ा हमला
शनिवार को अपनी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ऊपर बड़ा हमला बोला था। अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि ‘जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थे, लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया।’ बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव के बीच अमित शाह का यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है