अमृतपाल की तलाश कर रही पंजाब पुलिस ने इंदौर से सुक्खा नाम के शख्स को किया गिरफ्तार

देश में पिछले 3-4 दिनों से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिघ चर्च होते नजर आते हैं। कभी अमृत कही से भागते नजर आती है और कभी कही। फिल्हाल अमृत को गिरफ्त में लेने के लिए पंजाब पुलिस किस तरह से एक्शन में नजर आ रही है। हाल ही में पंजाब पुलिस ने सुक्खा नाम के एक शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस का कहना है कि सुक्खा पंजाब का रहने वाला है। क्यो, पंजाब पुलिस को सुक्खा पर शक है। हालांकि, अभी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

आपको बता दें, अमृतपाल को पकड़ने के लिए पिछले 6 दिनों से पंजाब पुलिस मेहनत -मशक्कत कर रही है। हालांकि, अभी तक अमृतपाल के 207 साथियो को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। अमृतपाल पर पहले से ही NSA लग चुका है। उनके साथ-साथ कुछ अमृतपाल के समर्थक भी एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

मोबाइल में कुछ सर्च किया

अमृतपाल की तलाश कर रही पंजाब पुलिस ने इंदौर से सुक्खा नाम के शख्स को किया गिरफ्तार

एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान हरियाणा के बलवीर नामक युवक ने बताया कि अमृतपाल ने अपने फोन का इस्तेमाल कुछ सर्च किया था। अगले दिन वो सुबह जल्दी उठ गया था। चाय पी, उसके बाद भी वो घर में ही रहा। जबकि पपलप्रीत इस समय बाहर टहल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे वे दोनों घर से निकल गए। हालांकि, जाने से पहले अमृतपाल ने मेरे फोन में कुछ सर्च किया था। बलवीर ने कहा कि उसने मुझे स्कूटी दी और बोला कि इसका पटियाला छोड़ आओ। तब मुझे फंसाने का एहसास हुआ।