साध्वी विश्वरूपा का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं सुंदर महिलाओं को मिलती थी आश्रम में एंट्री

Shivani Rathore
Published:

बाबा सूरजपाल हाथरस हादसे से चर्चा में आए थे, अब उनको लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब बाबा सूरजपाल पर साध्वी विश्वरूपा ने भी बाबा पर बयान दिया है। हादसे के बाद फरार हुआ बाबा सूरजपाल अभी तक सामने नहीं आया है।

आपको बता दें की एक वीडियो जारी करते हुए बाबा ने घटना पर खेद व्यक्त किया, मगर बाबा का ठिकाना अभी तक सामने नहीं आया है। बाबा सूरजपाल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साध्वी विश्वरूपा ने भी अब बाबा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की सिर्फ सुंदर महिलाओं को ही बाबा अपने आश्रम में एंट्री देता था। महिलाएं बाबा को दूध से नहलाती थीं और उसके बाद उसी दूध की खीर बनाकर भक्तों में बांटी जाती थी।