दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ा लू का खतरा, IMD ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 2, 2021
weather update summer

दिल्ली समेत्य कई राज्यों को इन दिनों भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है. फ़िलहाल दो से तीन दिनों तक मौसम विभाग ने मानसून की संभावना नहीं बताई है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में अगले दो दिनों तक लू चल सकती है. जुलाई के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में विभाग ने संभावना जताई थी कि जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने का अनुमान कम है, लेकिन दूसरे हफ्ते से हालात बेहतर हो सकते हैं.

वहीं, बिहार में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. राज्य में शुक्रवार को भी बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में कहा कि अगले 5-6 दिनों में प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिम, केंद्र और पश्चिमी हिस्सों में कम बारिश जारी रहने की संभावना है. इस दौरान बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में व्यापक वर्षा हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 2-3 जुलाई और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में 1 से 4 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.