ताजपोशी के बाद आरसीपी सिंह ने किया बीजेपी पर कड़ा प्रहार, कही यह बड़ी बात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 28, 2020

जनता दल यूनाइटेड जीडीयू के नए अध्यक्ष बने रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह ) ने पार्टी के कमान मिलने के बाद ही अपनी सहयोगी पार्टी पर बड़ा बयान दे दिया है। नीतीश कुमार ने रविवार को ही आरसीपी सिंह को पार्टी का नया प्रमुख घोषित किया है। जिसके बाद आरसीपी सिंह ने अपनी सहयोगी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि हम कोई साजिश नहीं रचते हैं। हमेशा अपने सहयोगियों के प्रति ईमानदार रहते हैं मगर अरुणाचल में जो हुआ वह सही नहीं था।

आरसीपी सिंह के इस बयान को अरुणाचल प्रदेश में हुई राजनीतिज्ञ सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिस पर आरसीपी सिंह ने पार्टी अध्यक्ष बनाने के तुरतं बाद ही चेतावनी भरे अंदाज में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी की पीठ में छुरा नहीं मारती है, साथ ही हम किसी को मौका भी नहीं देते हैं कि कोई हमारे पीठ में छुरा मार सके।

क्या हुआ था अरुणाचल में
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, इस पूरे घटनाक्रम से जेडीयू को करारा झटका लगा है। इस पूरे मामले में आरसीपी सिंह ने बीजेपी को ईमानदारी की सीख देते हुए कहा कि,”हम जिसके साथ भी रहते हैं, पूरी ईमानदारी के साथ रहते हैं. हम कोई साजिश नहीं रचते हैं। हम हमेशा अपने सहयोगियों के प्रति ईमानदार रहते हैं मगर अरुणाचल में जो हुआ वह सही नहीं था। ”

नीतीश के खिलाफ एक भी गलत शब्द नहीं
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं होगा, यह बात जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ कर दिया।