Officers Transfer : राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग द्वारा देर शाम इसके आदेश जारी किए गए हैं।
जारी किए गए आदेश के तहत 200 से अधिक राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इन अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलाव
प्रशासनिक सर्जरी में कई प्रमुख विभाग, जिले और प्राधिकरण में अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। लंबे समय से एपीओ चल रहे कई अधिकारियों को भी नवीन तैनाती दी गई है।
इनके हुए ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक भजन नाल सरकार द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर के पीछे प्रशासनिक कसावट और जिले में सुशासन को बड़ा कारण बनाया गया है।जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। उनमें
- दिनेश कुमार जांगिड़ को पशुपालन विभाग के संयुक्त शासन सचिव
- असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव
- नरेंद्र कुमार बंसल को जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त
- आनंदीलाल वैष्णव को गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव
- सुरेश कुमार नवल को भरतपुर विकास प्राधिकरण में सचिव
- अनुराग भार्गव को झालावाड़ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और
- पंकज ओझा को गोपालन विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट