‘मस्तानी’ के अवतार में ‘बाजीराव’ को ढूंढ रही राखी सावंत, देखे Video

Rishabh
Updated:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती है। वह अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ और पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती है। आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। इन दिनों राखी लॉकडाउन में लोगों को जागरूक करते हुए वीडियो में नजर आती रही है, लेकिन इस बार राखी का फिर से सुर्खियों में आने की वजह कुछ और है।

बता दें कि इन दिनों राखी अपने पति रितेश से मिलने के लिए तड़प रही है, ऐसे में उनका मस्तानी का का अवतार लेकर अब अपने बाजीराव को ढूंढ रही है।

'मस्तानी' के अवतार में 'बाजीराव' को ढूंढ रही राखी सावंत, देखे Video

 https://www.instagram.com/tv/CPbdSrGhN6w/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस बार उनके मस्तानी के अवतार वाला एक वीडियो सोशल मिडिया पर छाया हुआ है, जिसमे वो ये गाना भी गा रही है, वो इस वीडियो में ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं है गाना गा रही है, साथ ही उन्होंने आगे इस वीडियो में ये भी कह रही है।

राखी इस वीडियो में कहती है कि “न वैक्सीन मिल रही है, न कपड़ों की दुकान खुल रही है, इसलिए मैं भटक रही हूं. न मुंबई खुल रही है, न लॉकडाउन हट रहा है, मैं बहुत परेशान हूं, इसलिए आज मैं बहुत दुखी हूं, न मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जा पाई, न मेरे शादीशुदा होते हुए मेरा पति मुझ मिल रहा, एक शो मिला था मुझे ‘नच बलिए’ वो भी अभी-अभी न्यूज आई कि वो बंद हो रहा है।”

आगे राखी कहती है कि ‘एक चांस था मुझे मेरे हसबैंड से मिलने का ‘नच बलिए’ में वो भी बंद हो गया, अब मेरे हसबैंड से मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी, वह तो बर्फ में बैठकर पता नहीं कौन सा गोला खा रहा है, आप मुझे मीरा बोलो या मुझे मस्तानी बोलो मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं।’