कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन जारी, 13 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

Shivani Rathore
Updated:

राजस्थान सरकार ने 15 जनवरी तक कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है। इस दौरान राजस्थान के 13 जिलों के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। गृह विभाग के ग्रुप 9 द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 7 बजे से बाजार बंद रहेगा। राज्य के 13 जिले में रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।

इसके तहत जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर समेत 13 जिलों में पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही इस दौरान राजस्थान में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत अन्य शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। नई गाइडलाइन 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। कंटेंटमेंट जोन में 15 जनवरी तक लॉकडाउन लागू रहेगा।