MP

अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब सरकार ने किया प्रस्ताव पारित, रखी ये मांग

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 30, 2022

अग्निपथ योजना को लेकर जहा पूरे देश में बवाल हुआ और इस योजना को वापस लेने की भी मांग की गई। लेकिन साफ शब्दों में कहा गया था कि योजना वापस नहीं होगी। इसी बीच अब पंजाब विधानसभा ने अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है और इस योजना को वापस लेने की मांग की है। गुरुवार को पंजाब विधानसभा ने अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है।

प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में कहा कि पंजाब के एक लाख से अधिक सैनिकों ने देश के सशस्त्र बलों में सेवा की है और हर साल देश की सीमाओं पर अपने जीवन का सर्वोत्तम बलिदान भी देते हैं। पंजाब के युवा भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा करना गर्व और सम्मान की बात मानते हैं और अपने साहस और वीरता के लिए भी प्रसिद्ध है। लेकिन अग्निपथ योजना ने पंजाब के कई युवाओं के सपनों को कुचल दिया है, जो नियमित सैनिकों के रूप में सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक है। पंजाब विधानसभा को लगता है कि इस योजना में युवाओं को केवल 4 साल की अवधि के लिए और फिर मात्र 25% को ही रोजगार दिया जाएगा, उसे न तो राष्ट्रीय सुरक्षा और ना ही देश के युवाओं के हित में रखा जाएगा। अग्निपथ योजना से युवाओं में असंतोष पैदा होने की संभावना है, जो जीवन भर देश की सेवा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की एकतरफा घोषणा की है जिसके बाद पंजाब सहित सभी राज्यों में इसके विरोध में व्यापक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब सरकार ने किया प्रस्ताव पारित, रखी ये मांग

Must Read- Maharashtra में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, Devendra Fadnavis नहीं एकनाथ शिंदे संभालेंगे CM पद

प्रस्ताव पारित करते हुए राज्य सरकार से इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की सिफारिश की है ताकि अग्नीपथ योजना को वापस लिया जा सके विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने भारतीय सशस्त्र बलों में पंजाबियों के बलिदान और भूमिका का हवाला देते हुए कहा कि अग्निपथ भारतीय सशस्त्र बलों में पंजाब की हिस्सेदारी को कम करेगी। अग्निपथ पंजाब विरोधी है, क्योंकि इस योजना के तहत भर्ती जनसंख्या के आधार पर की जाएगी। अग्निपथ योजना को लेकर कई बार बवाल हुआ है और अब पंजाब भी इस योजना के विरोध में है। अग्निपथ योजना को लेकर साफ तौर पर कहा गया है कि योजना वापस नहीं होगी।