संजय शुक्ला के समर्थन में प्रियंका गांधी का ऐतिहासिक रोड शो

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 8, 2023

इंदौर। इस विधानसभा चुनाव में पहली बार आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थन में रोड शो किया । इस रोड शो के समापन के मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने शहर के नागरिकों को दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र को गुंडागर्दी से बचने के लिए संजय शुक्ला को विजयी बनाएं।

प्रियंका गांधी ने आज संजय शुक्ला के समर्थन में रोड शो किया । इस रोड शो की शुरुआत गणेश बाग तिराहा से हुई । इस रोड शो में प्रियंका गांधी एक बोलेरो रथ में सवार थी । इस रथ में प्रियंका जी के साथ संजय शुक्ला और अंजली शुक्ला भी सवार थे । पूरे रोड शो के दौरान प्रियंका जी लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए उन्हें हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ रही थी । मार्ग में स्थान – स्थान पर नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर इस रोडसन का स्वागत किया गया । यह रोड शो कुशवाहा नगर, कुशवाहा नगर मेनरोड, बाणेश्वर कुंड होते हुए बाणगंगा नाका पर आकर समाप्त हुआ ।
जब रोड शो समाप्त हुआ तो उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने सभी इंदौर के नागरिकों को दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला को जनता से रूबरू कराते हुए कहा कि आप इन्हें काम करने का मौका दीजिए । आपके क्षेत्र को गुंडागर्दी से बचने के लिए संजय शुक्ला बेहतर काम करेंगे ।