Pralay missile: 24 घंटे में दूसरी बार परीक्षण में सफल हुई मिसाइल ‘प्रलय’, बनाया नया रिकॉर्ड

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 23, 2021

नई दिल्ली: आज यानी गुरुवार को भारत ने ओडिशा तट के पास बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Pralay missile) का सफल परीक्षण किया. इस बात की जानकारी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दी है.

बता दें कि यह 24 घंटे के अंदर मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है. बुधवार को भी इसका सफल परिक्षण किया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि देश में यह पहली बार है कि किसी डेवलपमेंटल मिसाइल का लगातार दो दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है.

उन्होंने आगे कि ‘प्रलय’ सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर और अन्य नई तकनीक से लैस है. मिसाइल निर्देशक प्रणााली में अत्याधुनिक नौवहन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं.