विराट से बोले पीएम, आपके कारण दिल्ली के छोले भटूरे का हुआ नुकसान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2020

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजनों के साथ साथ देश के कलाकारों से भी संवाद करते रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आज 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेता मिलिंद सोमन से बातचीत की।

इस बातचीत के पीछे दरसअल वजह यह है कि आज फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर ऑनलाइन माध्यम से फिट इंडिया संवाद का आयोजन किया गया हैै। ऐसे में पीएम मोदी ने इस आयोजन में उन लोगों से बात की जिन्होंने लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित किया है।

इसके साथ ही आज पीएम मोदी ने एक ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग के दौरान फिट इंडिया एज एप्रोप्रियेट फिटनेस प्रोटोकॉल लॉन्च किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी बात की।

बातचीत के दौरान उन्होंने कोहली से कहा कि आपकी वजह से दिल्ली के छोले भटूरे का नुकसान हुआ होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कोहली से पूछा कि टीम के लिए योयो टेस्ट हो रहा है, क्या ये टेस्ट कप्तान को भी देना पड़ता है?

इस सवाल के जवाब में विराट ने कहा कि हम अपना फिटनेस लेवल बढ़ाना चाहते हैं, इसके लिए योयो टेस्ट बहुत जरूरी होता है। अगर मैं भी इसमें फेल हो जाऊं तो टीम में सेलेक्शन नहीं होगा।