Republic Day : गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी, देखें तस्वीर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 26, 2022
PM modi

Republic Day : आज देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाया जा रहा है। इस बार का गणतंत्र दिवस (Republic day) बेहद खास है। क्योंकि आज देश आजादी का 75वां (Amrit Mohatsav) साल मना रहा है। ऐसे में आज देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

Republic Day : गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी, देखें तस्वीर

इस दौरान आज राजपथ पर होने वाली परेड शुरू हो चुकी है। इस परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया गया है। बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!’

Must Read : Republic Day Parade 2022 Live : राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के साथ शुरू हुई परेड

इस दौरान देखा गया है कि पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड की टोपी पहन रखी है। उनकी इस टोपी पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है। खास बात ये है कि उनकी टोपी पर बना फूल उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है। जानकारी के मुताबिक, जब पीएम केदारनाथ गए थे तब उन्होंने पूजा के दौरान इन ही पुष्प का इस्तेमाल किया था। ये ही पुष्प उन्होंने बाबा को चढ़ाएं थे।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews