MP

PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, शाहजहांपुर में भव्य रैली हुई संबोधित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 18, 2021

आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने रैली को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, “संयोग से कल ही प. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस भी है. अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी. भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है. माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं. मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा. आज शाहजहांपुर में ऐसा ही पुण्य और ऐतिहासिक अवसर है. आज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे यानि #गंगा_एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है. करीब 600 किमी के इस एक्सप्रेसवे पर करीब 36,000 करोड़ रु से अधिक खर्च किए जाएंगे.”

पीएम ने आगे कहा, “ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं. पहला वरदान- लोगों के समय की बचत. दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी. तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग. चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि. पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि.”

PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, शाहजहांपुर में भव्य रैली हुई संबोधित