कोरोना संकट के चलते जनवरी में शुरू होगा संसद का बजट सत्र

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 15, 2020
parliament

वैश्विक महामारी और देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच जल्द ही संसद का सत्र जल्द ही शुरू हो सकता है। केंद्र मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा कांग्रेस के एक नेता अधीर रंजन चौधरी को लिखे गए पत्र के मुताबिक, जनवरी से सरकार बजट सत्र की शुरुआत कर सकती है।

आपको बता की कोरोना काल के कारण इस बार संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हुआ है। ऐसा देश में बहुत लम्बे समय बाद हुआ है कि जब संसद का कोई सत्र नहीं हो रहा है। इसी मुद्दे पर बीते दिनों लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसदीय मंत्री को चिट्ठी लिखी थी।

कोरोना संकट के चलते जनवरी में शुरू होगा संसद का बजट सत्र

कांग्रेस नेता अधीर रंजन को संसदीय मंत्री ने जवाब में लिखा कि कोरोना संकट के कारण इस बार मॉनसून सत्र भी सितंबर में हो पाया था, जिसमें काफी सावधानी बरती गई थी। मॉनसून सत्र में कुल 27 बिलों को पास किया गया था।

प्रह्लाद जोशी ने आगे लिखा कि सर्दी का मौसम कोरोना संकट के कारण काफी अहम है और दिल्ली में भी लगातार केस बढ़े हैं। अभी दिसंबर आधा बीत गया है और हमें जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में मैंने कई फ्लोर लीडर्स से संपर्क किया है और शीतकालीन सत्र पर बात की है।