जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने पौधारोपण महाअभियान को सफल बनाने का लिया संकल्प

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे पौधारोपण महा अभियान की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। जिले की समस्त पंचायतों के सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन इन्दौर के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आज आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी वर्चुअली सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने पंचायत प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस अभियान में पौधारोपण की संख्या से अधिक लगाये गये पौधो के संरक्षण पर विशेष ध्यान देना है। सभी सरपंच में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि कौन सी पंचायत इस अभियान में सफलता का रिकार्ड बनाएगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी वर्चुअली सम्मिलित हुए। विजयवर्गीय ने अपने संदेश में कहा कि इन्दौर जिला स्वच्छता के बाद पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम करेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा देश में इन्दौर की पहचान रचनात्मक एवं प्रभावी कार्य करके दिखाने की रही है। ग्राम पंचायतें पर्यावरण के महत्व से स्वतः जागरूक है। अतः ग्रामीण क्षेत्र में अभियान की सफलता में कोई संशय नही है। विधायक मधु वर्मा द्वारा आईडीए के अध्यक्ष रूप में उनके कार्यकाल में रिंग रोड पर पौधारोपण के सफल प्रयासों की जानकारी देते हुए जिले के सरपंचों से अपील की कि पौधारोपण अभियान के द्वारा वे भी अपना कार्यकाल चीरस्मरणीय बना सकते है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने सम्बोधित में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सघन पौधारोपण से शहर की आबोहवा के सुधार में ग्रामों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय ने जिले के सरपंचों से आह्वान किया कि जिले के पौधारोपण  महाअभियान को सभी सरपंचों द्वारा सफल बनाकर देश में मिसाल कायम करना है। अभियान में अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को जिला पंचायत द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
सीईओ जिला पंचायत सिद्वार्थ जैन द्वारा अपने प्रस्तुतीकरण में पंचायतों द्वारा पौधारोपण की प्रगति एवं रणनीति की जानकारी दी गई। जैन द्वारा राजस्थान के पिलंत्री गांव के पद्म से सम्मानित सरपंच पालीवाल के प्रेरक अभियान की जानकारी दी गई जिसमें ग्राम में बालिका के जन्म होने पर परिवार द्वारा 111 पौधों का रोपण एवं देखभाल की जाती है। जैन द्वारा आव्हान किया गया कि जिले की पंचायतें  अभियान को ईको फेमिनिजम की दिशा देंवे। पर्यावरण के साथ नारी शक्ति के सम्मान को अभियान का स्वरूप प्रदान किया जाए। आभार जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत सिंह पटेल ने माना।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञ डॉ. दिलीप मिश्रा द्वारा पौधारोपण संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी  कैलाश जोशी द्वारा पौधारोपण में रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।