Omicron: देशभर में ओमिक्रॉन का कहर तेज, अब तक 161 मामले दर्ज

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा तेज होता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में ओमिक्रॉन को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. बढ़ते संक्रमण के चलते कई राज्यों में क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) के जश्न पर रोक लगा दी गई है.

वहीं, कुछ राज्यों में अभी से ही सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में ओमिक्रॉन के अब तक 161 मामले दर्ज हो चुके है. बढ़ते संक्रमण से गुजरात में आठ प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है. वहीं, मुंबई में भी 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है.

अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत –

बता दें कि अमेरिका में भी ओमिक्रॉन का कहर बढ़ गया है. जिसके चलते यहां इस वेरिएंट से पहली मौत की खबर भी सामने आई है. ख़बरों के मुताबिक, सोमवार को यहां पहली मौत दर्ज की गई है. लेकिन अब तक इस खबर की पुष्टि सही तरह से नहीं हो पाई है.