MP

इंदौर में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, मिले 122 नए पॉजिटिव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 27, 2021

इंदौर:  जिले में 9 दिनों में आठवीं बार, सिर्फ कल 25 फरवरी के अलावा एक दिन में एक सौ से अधिक नये संक्रमित, 26 फरवरी को 1,816 टेस्ट मे ही 122 नये पॉजिटिव म.प्र.में भी लगातार तीसरे दिन तीन सौ से अधिक नये संक्रमित, 26 फरवरी को 332 नये पॉजिटिव जिसमें 58 भोपाल, 18-18 जबलपुर और ग्वालियर ,10 सागर, 9 बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला और राजगढ़ में 8-8 नये पॉजिटिव.

12 जिलों में शून्य और 9 जिलों में 1-1 नये संक्रमित, 5 जिलों में 3 और 4 जिलों 3-3 नये पाजीटिव, म.प्र.में 26 फरवरी को 3 और मौतें , छिंदवाड़ा, बैतूल और सागर में 1-1 मौत, सागर में 152 ,छिंदवाड़ा में 48 और बैतूल में 77 की मृत्यु, म.प्र.में अब तक 3,862 की मृत्यु.

इंदौर में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, मिले 122 नए पॉजिटिव

मौजूदा पॉजिटिव भी बढते जा रहे – इंदौर में 853 तो म.प्र.में 2,518 मौजूदा पॉजिटिव ,भोपाल 519,जबलपुर122,छिंदवाड़ा 77, रतलाम 66,दमोह 60,उज्जैन 57,राजगढ़ 52,खरगोन 47,सागर46,ग्वालियर 40,मौजूदा पॉजिटिव , इंदौर में आज प्रथम डोज लाभार्थी400में से195ही49%ही,दूसरा डोज 3,556में से 3,443.

लाभार्थी 97%, इंदौर में 59,492में से 57,666 ठीक,1,816 में से 1,690 नेगेटिव,122 पॉजिटिव , 4 रिपीट पॉजिटिव, आज 1,726 सैंपल और 118 रैपीट एंटीजन सैंपल लिये, इंदौर में 8,30,239 टेस्ट, म.प्र.में 57,53,402 टेस्ट लिए।