अब भारत में बच्चों के लिए आएगी एक और वैक्सीन, इस कंपनी ने मांगी ट्रायल की अनुमति

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 20, 2021

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसी बीच बच्चों की एक और वैक्सीन का रास्ता खुल सकता है. फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12-17 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल करने की अनुमति मांगी है. जॉनसन के अनुमति मांगने की खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि यह टीका ‘बहुत जल्द’ उपलब्ध हो सकता है.

मंडाविया ने कहा था, ‘ हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करना है. भारत सरकार पहले ही जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोविड-19 टीका विकसित करने के लिए अनुसंधान करने की अनुमति दे चुकी है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शोध के नतीजे अगले महीने आ जाएंगे. मुझे विश्वास है कि बच्चों के लिए टीके बहुत जल्द उपलब्ध होंगे.’