योग को नया आयाम देने में जुटी निशा जोशी का अनूठा प्रयास, Global Pride Award से महिलाओं को किया सम्मानित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 7, 2021

निशा जोशी योगा अकादमी और शिव योगा एंड वेलनेस अकादमी के द्वारा आज लाइफ मैनेजमेंट विथ योग पर तीसरा इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों के रूप में प्रमोद झा, डॉ सुनील के सोमानी, अजय सेंगर, डॉ भरत शर्मा मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम में जूरी मेंबर के टूर पर फेमस मॉडल और एक्ट्रेस प्रिया तिवारी भी मौजूद रही। पंडित विजय शंकर मेहता कीनोट स्पीकर भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

योग को नया आयाम देने में जुटी निशा जोशी का अनूठा प्रयास, Global Pride Award से महिलाओं को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना से हुई। बाद में अतिथियों का मंच पर सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि प्रमोद झा ने योग और स्त्रियों की महिमा का बखान किया। वहीं मेडीकैप्स के डॉ सुनील के सोमानी ने निशा जोशी योगा अकादमी और शिव एंड वेलनेस अकादमी का आभार व्यक्त किया।

योग को नया आयाम देने में जुटी निशा जोशी का अनूठा प्रयास, Global Pride Award से महिलाओं को किया सम्मानित

इसके बाद इसके बाद देश भर से पधारी कई महिलाओं को अपने विशिष्ट काम और समाज को नया आयाम देने के लिए Global pride Award से नवाजा गया। बता दे, इस कार्यक्रम में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी अतिथि के रूप में मौजूद रही। पैडमेन जैसी मूवी में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध प्रतीक्षा नैयर को भी सम्मानित किया गया। वहीं अपने उद्बोधन में प्रतीक्षा नैयर ने महिलाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।

 

योग को नया आयाम देने में जुटी निशा जोशी का अनूठा प्रयास, Global Pride Award से महिलाओं को किया सम्मानित