मध्यप्रदेश में आएगी नई डिवाइस, न सिटी स्कैन न एक्स-रे, अब आंखों से चलेगा हर बीमारी का पता

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 1, 2023

Bhopal News : आधुनिकता और तकनीकी दौर में भारत में कई ऐसे नायाब तरीके इजात किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में सुविधाएं आसान होती जा रही है। एक समय था जब मरीजों की बीमारी का पता लगाने में डॉक्टरों को काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब एक वह दौर है जब इस तरह की मशीनें आ गई है कि एक झटके में मरीज के शरीर की बीमारी का पता लगा लिया जाता है। ऐसे में अब एक और ऐसी मशीन आ रही है जिससे मरीज की आंखों को स्कैन करते ही उसकी बीमारी का पता लगा लिया जाएगा।

इस जगह आयेगी ये डिवाइस
दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स एक जल्दी ही ऐसी डिवाइस लाने की तैयारी कर रहा है जिसकी मदद से आंखों को स्कैन करते ही किसी भी बीमारी का पता लगा सकते हैं। तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए आंखों से ही शरीर की हर बीमारी का पता लग जाएगा। अभी तक आपने देखा है कि किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट या फिर एमआरआई या सिटी स्कैन करवाना पड़ती है, लेकिन इस डिवाइस के आ जाने के बाद आसानी से बीमारी का पता लगा लिया जाएगा।

एआई के लिए प्रस्ताव भेजा
भोपाल एम्स की तरफ से इस नई डिवाइस को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस डिवाइस के आ जाने के बाद मरीजों को ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, एमआरआई या सीटी स्कैन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कृषिम बौद्धिकता से मरीज की बीमारी का पता लगा लिया जा सकेगा। भोपाल एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि एआई के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी वैसे ही मशीन का सेटअप लगाने की तैयारी कर ली जाएगी।

Also Read – PM Modi MP Visit: PM मोदी का मध्यप्रदेश दौरा आज, आदिवासियों के बीच पहुंचेंगे शहडोल

इन चीजों का लगायेगी पता
एसआई मशीन की मदद से मरीजों के अंदर की बीमारी को चिन्हित किया जाएगा ।यह मशीन सॉफ्टवेयर के आधार पर चलेगी जिससे डिवाइस की मदद से पता लगा लिया जाएगा कि आखिरकार व्यक्ति की उम्र कितनी है ।इसके साथ ही बायोलॉजिकल सेक्स किया, वहां स्मोकिंग करता है या नहीं इन सभी बातों का पता लगा लिया जाएगा। इसके साथ ही मरीज में अगर कोई हार्ट अटैक की आशंका बनी हुई है तो उसका भी एक झटके में पता चल जाएगा। हालांकि अभी इसे जल्द लाने की तैयारी की जा रही है। अगर यह मशीन अस्पताल में आ जाती है तो मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।