सुकमा में नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, कई घायल

Deepak Meena
Published on:

सुकमा: नक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अपनी बर्बरता दिखाई है। रविवार को, नक्सलियों ने सिलगेर इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया। इस दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान घायल हुए हैं।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 23 जून को थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी की मूवमेंट ट्रक एवं मोटरसाइकिल से कैंप टेकलगुडे़म की ओर हो रही थी। कैंप सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था।

बयान में कहा गया है कि मूवमेंट के दौरान करीब दोपहर तीन बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया, जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं।