कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक , पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 19, 2020
sonia gandhi rahul gandhi

कांग्रेस पार्टी ने आज शनिवार को बहुत महत्वपूर्ण बैठक का इंतेज़ाम किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी दिग्गज नेता शामिल हुए। यह बैठक का आयोजन कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर हुआ है। इस बैठक में कई ऐसे नेता शामिल जिन्होंने पूर्व में अध्यक्ष को पत्र लिख कर सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एंटनी, अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, कमलनाथ और हरीश रावत की मौजूदगी में सभी पत्र लिखने वालो से साथ बैठक हो रही है।

यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के आवास जनपथ 10 में चल रही है। इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल हैं। यह सभी नेता पार्टी बदलाव को लेकर पत्र लिखने वाले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी के साथ इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका है। कुछ दिनों पूर्व कमलनाथ ने सोनिया से मुलाकात की थी।