नरेंद्र सलूजा ने ऊर्जा मंत्री पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 31, 2021
narendra saluja

भोपाल: मंत्रियों में सबसे ज्यादा स्टाफ रखने वाले मंत्री बने ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर। 96 लोग स्टाफ में हैं इसके अतिरिक्त भी सामान्य प्रशासन से मिला स्टाफ, 19 सरकारी गाड़ियां। ऐसे में हाल ही में नरेंद्र सलूजा ने उन पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 96 लोगों को स्टाफ़ रखकर ऊर्जा मंत्री जी कह रहे है कि मेरा विभाग बड़ा , मुझे इतने लोगों की आवश्यकता…? फिर भी मंत्री जी कभी खम्बे पर चढ़े नज़र आते है , कभी गढ्ढा खोदते , कभी झाड़ियाँ हटाते , कभी नाली में उतरते नज़र आते है…? अवैधानिक , प्रदेश में बिजली का संकट , स्टाफ़ कम हो।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1432596199056371713