MP Weather Update: जल्द हो सकती है अच्छी बारिश, गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 16, 2021

राजधानी सहित प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार से पूर्वी मप्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं अब जल्द ही इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर व शहडोल संभाग के जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अब तक पूर्वी मप्र के खंडवा में 9 मिलीमीटर व होशंगाबाद में 0.4 मिलीमीटर बारिश विगत 24 घंटे के दौरान दर्ज की गई है।

वहीं अब जल्द ही पश्चिम क्षेत्र में बारिश हो सकती है इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही रीवा सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में बौछारे पड़ने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, मौसम विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से सोमवार से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया हैँ। मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर भी बंगाल की खाड़ी में है। इसके प्रभाव से पूर्वी क्षेत्र में आसार हैं।

ऐसे में तीन दिन बाद भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। लेकिन राजधानी में चार दिन बाद ही बारिश होने के आसार हैं। बता दे, इससे पहले मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं भोपाल में सोमवार को सुबह से चटक धूप खिली रही लेकिन देर शाम तक मेघमय मौसम के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 16 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी।